हड़ताल के तीसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन,25 अगस्त को निकलेगी “न्याय मशाल रैली”

Shri Mi
3 Min Read

रायगढ़।छत्तीसगढ़ सरकारी फेडरेशन के आह्वान पर रायगढ़ जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी एवं लोक सेवक अपनी मूल मांग केंद्र के समान देय तिथि से डीए बकाया एरिएर्स सहित एवं सातवें वेतनमान अनुरूप एचआरए प्रदान करने की मांगों को लेकर 22 अगस्त से शुरू हुए फेडरेशन के अनिश्चितकालीन आंदोलन के तीसरे दिन भी “कलम बंद काम बंद” कर हड़ताल पर बैठे रहे। फेडरेशन रायगढ़ के जिला संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि,सरकार हमारी मांगों को लगातार अनदेखी कर रही है ।

             
Join Whatsapp Groupक्लिक करे

जिससे जिले के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों में सरकार के प्रति दिनोदिन रोष बढ़ता जा रहा है। अपने मौलिक अधिकारों के रक्षार्थ अपनी वाजिब मांगों के समर्थन मे 25 अगस्त 2022 को 3 बजे मशाल के साथ कर्मचारी न्याय महारैली जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम एवं सभी तहसील मुख्यालयों में निकाली जाएगी और अपनी जायज मांग के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। विदित हो कि,हड़ताल के तीसरे दिन 24 अगस्त को मिनी स्टेडियम रायगढ़ में कर्मचारी अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के शासकीय लोक सेवक एकत्रित होकर अपनी लंबित मांगों के समर्थन में जोर शोर से नारेबाजी करते हुए वृहद स्तर पर हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए।

फेडरेशन शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय समय पर अपनी जायज मांगों के निराकरण हेतु अवगत कराती रही किंतु शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधान कारक निर्णय नहीं ले रही। शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया से क्षुब्ध एवं व्यथित होकर आज प्रदेशभर के कर्मचारी अधिकारीगण लामबंद हैं व अपने मौलिक अधिकारों के हनन से शासकीय सेवकों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है। फेडरेशन रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह का कहना है कि, सरकार ने 6% महंगाई भत्ता बढ़ाया है जबकि मध्य प्रदेश जैसे राज्य केंद्र के कमान महंगाई भत्ता दे रहे हैं ।

प्रदेश के कर्मचारियों को हजारों रुपए प्रति माह नुकसान उठाना पड़ रहा है एरियस की घोषणा ना करके कर्मचारियों के हक पर डाका डाला जा रहा है।कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के जरिए अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। लगातार कर्मचारी संगठन फेडरेशन की मांगों का समर्थन कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ राज्य चिकित्सा अधिकारी संघ के आह्वान पर रायगढ़ जिले के चिकित्सक काली पट्टी लगाकर शासन की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि शासन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के लंबित मांगों पर शीघ्र कोई समाधान कारक ठोस निर्णय नहीं लेती तो यह आंदोलन दिनोदिन और उग्र होता जाएगा।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दी गई है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close