MP के बाद अब छत्तीसगढ़ मे भी मुख्यमंत्री जल्द कर सकते है 5% DA की घोषणा,लम्बे समय से कर रहे है माँग-शिव सारथी

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेता शिव सारथी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किया है कि अब जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ राजनैतिक संकट के बावजूद अपने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का 5% लम्बित महँगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है छग राज्य शासन भी बहुत जल्द DA की घोषणा कर सकता है यह आशा व्यक्त किया है छग सहायक शिक्षक फेडरेशन नेता शिव सारथी ने।शिव सारथी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि गरीब राज्य उड़ीसा ,पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश उसके बाद केंद्र सरकार ने भी कल 4% महगाई भत्ता का आदेश जारी कर दिया है जबकि खनिज संसाधनों से भरा पूरा धान का कटोरा राज्य लम्बित महँगाई भत्ता ही अभी तक जारी नही किया है ।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो खेद जनक है राज्य सरकार को चाहिए कि समय-समय पर देय सभी भत्ते समय रहते जारी कर देवे ताकि आर्थिक तंगी से जूझते शासकीय कर्मचारियो खासकर सहायक शिक्षक एलबी को राहत मिल सके वैसे भी 5% पिछला और केंद्र सरकार के घोषणा के बाद 4% कुल 9% का महँगाई भत्ता शीघ्र जारी करने की माँग किया है।श्री सारथी ने सभी सहायक शिक्षको को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जब से उड़ीसा में 5% लम्बित महँगाई भत्ता जारी किया तभी से मुख्यमंत्री महोदय से हर मौके पर यहां भी घोषणा करने की मांग करते आ रहे है वह भी विधानसभा चालू होने के पूर्व उनके मांग के बाद ही अन्य शासकीय संगठनों ने भी अनुसरण करते हुए भत्ते की माँग को गति दिया है।

इस पुरजोर माँग के बदौलत श्री सारथी ने उम्मीद जताया है कि बहुत जल्द छग के यशस्वी मुख्यमंत्री जी DA की घोषणा कर शिक्षक सहित सभी शासकीय कर्मचारियों को आर्थिक लाभ का तोहफा देंगे।

महँगाई भत्ता की पुरजोर माँग करने वालो में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर के प्रांतीय नेतृत्वकर्ता रंजीत बनर्जी,शिव सारथी,अश्वनी कुर्रे,जिलाध्यक्ष डीएल पटेल,सन्तोष गढ़ेवाल, ब्लाक अध्यक्षगण अशोक कुर्रे,राजकुमार कोरी ,प्रमोद कीर्ति संजय कौशिक,राजेश सिंह,विनोद गोयल,चुरावन तरुण,सन्तोष बंजारे,वीरेंद्र यादव,दशमत जायसवाल, अमलेश पाली, प्रकाश बंजारे,कोमल कोशले,जितेंद्र टण्डन, प्रह्लाद साहू,अनिता दुबे,प्रीति छाबड़ा,दुर्गा खरे,ममता कश्यप,पंकज केशकर,शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close