MP में तेज होगा अध्यापक संघर्ष,मीटिंग में इन मुद्दों पर बनी रणनीति

Shri Mi
2 Min Read

सीहोर।रविवार को अध्यापक संघर्ष समिति मध्यप्रदेश प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सीहोर में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से आये अध्यापक संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्व समिति से अध्यापक संघर्ष समिति का विस्तार करते हुए पूर्व की सभी कार्यकारिणीयों को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें प्रांतीय संयोजक बाबूलाल मालवीय, समनव्ययक सुरेश यादव, कार्यकारी संयोजक रमेश पाटिल, मीडिया प्रभारी हीरानन्द नरवरिया, सह संयोजक सत्येन्द्र तिवारी, डी.के.त्रिपाठी, हेमेन्द्र मालवीय, ताराचंद भलावी, लीलाधर नागले, अशोक जकवालिया, रेणु सागर आदि बनाये गये हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

हीरानन्द नरवरिया,प्रांतीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि संघर्ष समिति पुरे प्रदेश में संघर्ष को विकसित करने हेतु सभी अध्यापक संगठनों से तालमेल कर योजना बनायेगी। संघर्ष समिति का मानना है कि पुरानी पेंशन योजना सहित सितम्बर 2013 से 6वा वेतनमान, ऐरियर जनवरी 2016 से सातवा वेतनमान और 1994 का शिक्षा विभाग बन्धन मुक्त तबादला नीति, सीसीएल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण हेतु संघर्ष करेगी। प्रमुख पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से अपने मुद्दे शामिल करवायेगी।

बैठक में प्रमुख रुप से संघर्ष समिति के संरक्षक वासूदेव शर्मा, श्रीमति योगिता लोधी, चन्द्र शेखर वर्मा, जोगेश्वर भगत, सम्राट ढोके, बी.पी.मालवीय, धरमसिंह वर्मा, संजय सिंह जादोन, सुश्री रजनी सेंगर, श्रीमति मंजीत कसोटिया, श्रीमति भारती मालवीय, जितेन्द्र करमोदिया, विश्वजीत त्यागी, श्रीमति उर्मिला गुप्ता, कमल बैरागी, मुकेश कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close