VIDEO:सांसद ने कहा-वित्त मंत्री ने पेश किया युगान्तकारी बजट..बजट नए भारत के निर्माण का..पीएम को बधाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—सांसद अरुण साव ने आमबजट को आत्मनिर्भर भारत निर्माण का बजट बताया है। सदन में पेश किए गए वित्त मंत्री सीतारमण के बजट को अरूण साव भारत के सबसे अच्छे बजट में एक बताया है। 
 
                     सदन में केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने भारत का आम बजट पेश किया। सांसद अरूण साव ने बजट को भारत भविष्य निर्माण का बजट बताया। अरूण साव ने कहा कि यह आत्मनिर्भर और नए भारत के निर्माण का बजट है।
 
        यह बजट आधारभूत संरचना और देश की अर्थ-व्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए रोजगार के सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट में  स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी गयी है।
 
             बजट…सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन दौर में प्रस्तुत आमबजट ऐतिहासिक है। बजट में महिलाओं मजदूरों कर्मचारियों युवाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई ।
close