Madhya Pradesh News

MP News- छात्रावास अधीक्षक निलंबित

MP News-जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य खरगौन ने उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर के अधीक्षक (प्राथमिक शिक्षक) कडवा सांवले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Telegram Group Follow Now

MP News-जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि घटना के संबंध में सहायक आयुक्त, खरगौन को भी कारण बताओ नोटिस (स्पष्टीकरण) जारी किया जायेगा कि छात्रावास अधीक्षकों पर उनका प्रभावी नियंत्रण क्यूं नहीं है।

MP News-खरगोन के सहायक आयुक्त को जारी होगा शो-कॉज नोटिस उत्कृष्ट जनजाति बालक छात्रावास, मण्डलेश्वर, जिला खरगौन में निवासरत छात्रों को प्रताड़ित किये जाने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ है।

इसमें छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही सामने आई है।

MP Top News: नामांतरण आदेश, खसरा, नक्शा एसएमएस, इमेल और व्हाट्सअप पर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close