MP News- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने वाले चिकित्सक की जांच के लिए जांच दल गठित

MP News-मध्यप्रदेश के सागर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली के चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक दुबे द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के प्रकरण की जांच करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी के द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।
MP News-गठित जांच दल उक्त प्रकरण की जांच कर सात दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करेगा। जांच दल में डॉ जे एस धाकड़ डीएचओ स्थानीय कार्यालय सागर, डॉ जी पी आर्य डीएचओ -3 स्थानीय कार्यालय सागर एवं डॉ विपिन खटीक अर्बन नोडल अधिकारी जिला सागर को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि दशहरा का पावन पर्व भगवान श्रीराम की उस कार्यशैली और आदर्शों को सामने लाता है, जिसमें उन्होंने बिना साधनों के समाज को साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
डॉ यादव आज यहां के बिट्टन मार्केट में अरेरा राजधानी उत्सव समिति के दशहरा उत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का दशहरा इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस वर्ष दशहरे पर पूरे प्रदेश में शस्त्र-पूजन के कार्यक्रम हुए हैं। हम विजयादशमी पर लोकमाता अहिल्यादेवी के लोक कल्याणकारी कार्यों का स्मरण कर रहे हैं.
मोहन यादव रविवार 13 अक्टूबर को उज्जैन में 656.55 करोड़ रुपये की लागत से 16 प्रमुख सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का उद्घाटन करेंगे।
ये सड़क परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि उज्जैन को एक समृद्ध और विकसित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाएंगी। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराना और सामाजिक-आर्थिक प्रगति की गति को तेज करना है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे।