MP News-लाड़ली बहना योजना मे लापरवाही पड़ी भारी,तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गई नौकरी और पर्यवेक्षकों सहित अन्य कार्यकर्ताओं को नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

MP News-महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में बरती जा रही लापरवाही तीन आंगनाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ी है। इन कार्यकर्ताओं को पद से पृथक कर दिया गया है। साथ ही कर्तव्य पर उपस्थित न होने की वजह से डबरा की पर्यवेक्षक सहित जिले के अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन रोका गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राहुल पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर विकासखंड घाटीगांव के ग्राम कासेर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रामसनेही, विकासखंड भितरवार के चकमियांपुर ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू श्रीवास्तव तथा शहरी परियोजना क्रं.-3 के आंगनबाड़ी केन्द्र के बस्ती गोदाम क्र.-2 की कार्यकर्ता सुश्री कीर्ति को पद से पृथक कर दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पाठक ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के प्रति उदासीनता बरत रहीं डबरा की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक विमला राजपूत एवं ग्राम रजियावर की तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेतावनी पत्र जारी कर उनके वेतन रोक दिए गए हैं। साथ ही आगाह किया गया है कि कार्य में सुधार न आने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close