MP News: बिजली गिरने से दो युवतियों की मौत, चार झुलसे
पंधाना के समीपस्थ ग्राम अंजनगांव में खेतों में कुछ लोग गेहूं की फसल काट रहे थे

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना में आज बिजली गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर अचानक आंधी तूफान के साथ आकाश में जोरदार बिजली कड़की और इसके बाद तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। पंधाना के समीपस्थ ग्राम अंजनगांव में खेतों में कुछ लोग गेहूं की फसल काट रहे थे। तभी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी।
बारिश से बचने के लिए लोग पास बनी एक झोपड़ी में चले गए तभी आकाशीय बिजली गिरी जिससे वहां दो युवतियां पिंकी और रविता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हे तत्काल पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।