मध्य प्रदेश के अनूपपुर में ईंधन के दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड, जाने कीमत

Shri Mi
2 Min Read

अनूपपुर।मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां बुधवार को पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईंधन जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर लाया जाता है, इसलिए उच्च परिवहन लागत के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां ईंधन महंगा है।बालाघाट में पेट्रोल और डीजल की कीमत 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 119.23 रुपए और 108.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। भोपाल में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने कहा कि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे के वृद्धि के बाद 106.01 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में ईंधन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर वाहन मालिक महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ से ईंधन भरना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पेट्रोल और डीजल सस्ता है।

बता दें कि पेट्रोल इतना महंगा हो चुका है कि इसकी जरा सी फिजूलखर्ची भी काफी परेशानी कर सकती है। कई लोग अपनी छोटी-छोटी गलती या अनदेखी की वजह से ज्यादा पेट्रोल फूंक देते हैं जबकि पेट्रोल बचाया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close