जनप्रतिनिधियों को सांसद ने बताया.. अनुबन्ध उत्पाद पर होगा..फसल पर नहीं ..ई.ट्रैडिंग से मिलेगा बड़ा बाजार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सांसद अरुण साव ने कहा कि नए कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने से किसान अपनी फसल का सौदा सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लाइसेंसी व्यापारियों के साथ भी कर सकेंगे। बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को मेहनत के अच्छे दाम भी मिलेंगे।
 
             नए कृषि कानून को लेकर नेहरू चौक स्थित सांसद निवास कार्यालय में परिचर्चा के चौथे दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्यों एवं जिले के जनपद सदस्यों के साथ सांसद अरूण साव ने संवाद किया। अरूण साव ने कहा कि कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी । अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी। किसानों का “एक देश-एक बाजार” का सपना भी पूरा होगा। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।
 
         अरूण साव ने उपस्थित लोगों को समझाने का प्रयास किया कि पहले किसानों का बाजार सिर्फ स्थानीय मंडी तक सीमित था,। खरीददार सीमित थे, बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी। इस कारण किसानों को अधिक परिवहन लागत, लंबी कतारों, नीलामी में देरी और माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी। नए कृषि विधेयकों से अब आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। खेती-किसानी में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
 
              साव ने बताया कि कृषि उपज मंडियां बंद नहीं होंगी..पहले की ही तरह व्यापार होता रहेगा। किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। यह विधेयक किसानों को ई-ट्रेडिंग मंच उपलब्ध कराएगा। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निर्बाध व्यापार सुनिश्चित किया जा सके। किसान खरीददार से सीधे जुड़ सकेंगे। बिचौलियों को मिलने वाले लाभ के बजाय किसानों को उनके उत्पाद की पूरी कीमत मिल सकेगी।
 
              उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट सिर्फ उत्पाद पर लागू होगा, जमीन पर नहीं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपाध्यक्ष ने की। इस अवसर पर घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, मनोहर सिंह, सुमंत जायसवाल, विक्रम सिंह,  परमेश्वर खुसरो, सदन सिंह आयाम, तुलसी प्रसाद तिवारी, प्रकाश पाटले, राधिका जोगी, धनंजय क्षत्री, नूरी दिलेन्द्र कौशिल, अजय यादव, तुलसी बघेल, नंदनी डोंगरे, भानू कश्यप,  लक्ष्मी कश्य, धर्मेन्द्र कोशले, आरती पटेल, गीता सलाम, रामकली सोरठे, सुरती परमेश्वर खुसरो, लक्ष्मी साहू, राधा दुर्गा पटेल, भागवत जायसवाल, महराज सिंह नायक, अभिलेष यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close