MP Vidhansabha: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

Shri Mi
1 Min Read

MP Vidhansabha: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की टिप्पणियों के कारण काफी हंगामा हुआ और उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के बाद अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बजट सत्र की शेष अवधि के लिए उन्हें निलंबित कर दिया। विधायक के निलंबन के बाद कांग्रेस के लगातार हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल होते हुए श्री पटवारी ने सरकार को लक्ष्य करके अनेक टिप्पणियां कीं। इसका संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और अन्य मंत्रियों ने जमकर प्रतिकार किया और अनेक अवसर पर श्री पटवारी की सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के साथ तीखी नोंकझोंक हुयी। अध्यक्ष श्री गौतम ने भी श्री पटवारी काे समझाइश दी कि वे सदन की मर्यादा में रहकर अपनी बात रखें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close