MS Dhoni ने लगाया रौंगटे खड़े करने वाला सिक्स, IPL से पहले माही ने दी दूसरी टीमों को टेंशन, देखें Video

Shri Mi
3 Min Read

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह आईपीएल खेलते हैं. इस लीग में वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. धोनी(MS Dhoni) के फैंस पूरे साल आईपीएल का इंतजार करते हैं ताकि वह इस महान कप्तान को खेलते हुए देख सकें. धोनी(MS Dhoni) के फैंस का ये इतंजार 31 मार्च को खत्म होने वाला है क्योंकि इसी दिन से आईपीएल-2021 की शुरुआत हो रही है और पहला ही मैच चेन्नई का है जिसमें वह मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. इससे पहले धोनी(MS Dhoni) अपने बल्ले की धार तेज कर रहे हैं. चेन्नई की टीम इस समय अपने घर चेपॉक में अभ्यास कर रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

धोनी(MS Dhoni) की दीवानगी ऐसी है कि टीम के अभ्यास में उनको देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं और जैसे ही धोनी नजर आते हैं पूरा स्टेडियम में धोनी के नाम से गूंज उठता है. सोमवार को चेन्नई ने धोनी का एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वह बल्लेबाजी करने जा रहे थे तो फैंस झूम उठे थे और उनके नाम के नारे लगा रहे थे.अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसे देख धोनी की विरोधी टीमों की सांसे अटक सकती हैं

एक शॉट ने किया कमाल

धोनी का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें धोनी बीच पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं.गेंदबाज उनको एक गेंद फेंकता है जिसे धोनी लगभग उसी अंदाज में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर छक्के के लिए भेज देते हैं जिस तरह उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल में आखिरी छक्का मार टीम को विश्व विजेता बनाया था. इसके बाद धोनी एक और गेंद पर एक और दमदार शॉट खेल उसे भी बाहर भेज देते हैं.

इसे देख लग रहा है कि धोनी अपने पुराने रंग में हैं और अगर ऐसा होता है तो ये आईपीएल की बाकी टीमों के लिए परेशानी खड़ी हो सकता है क्योंकि जब धोनी अपने रंग में रहते हैं तो वह किसी भी टीम से किसी भी स्थिति में मैच छीन सकते हैं. धोनी की गिनती दुनिया के महान फिनिशरों में होती है.

धोनी को पांचवें खिताब का इंतजार

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार आईपीएल खिताब दिलाया है. अभी तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि चेन्नई ने प्लेऑफ में क्वलीफाई नहीं किया है. चेन्नई ने पिछले साल प्लेऑफ में कदम नहीं रखा था और इससे पहले 2020 में भी ऐसा नहीं हुआ था. इस बार धोनी कोशिश करेंगे कि चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाए. ये धोनी का आखिरी आईपीएल भी हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close