मानदेय वृद्धि की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज विवेकानंद विमानतल रायपुर में छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की और बजट 2022-23 में पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व निधि की राशि में वृद्धि किये जाने पर मुख्यमंत्री का प्रदेश भर के पंचायत पदाधिकारियों की तरफ से आभार जताया।छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की मानदेय वृद्धि की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश की पंचायतों में खुशी की लहर है। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों की निधि की राशि में इजाफा हुआ है। इन निर्णयों से पंचायत स्तर पर अधोसंरचना विकास के कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि बजट 2022-23 में जिला पंचायत अध्यक्षों हेतु 15 लाख, उपाध्यक्षों हेतु 10 लाख एवं सदस्यों हेतु 4 लाख प्रतिवर्ष के मान से जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान है। जनपद पंचायत अध्यक्षों हेतु 5 लाख, उपाध्यक्षों हेतु 3 लाख एवं सदस्यों हेतु 2 लाख प्रतिवर्ष के मान से जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान है।

इसी तरह जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गयी है। जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार, जिला पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार एवं जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह किया गया है। जनपद पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार, जनपद पंचायत उपाध्यक्षों का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार एवं जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 1 हजार 500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रतिमाह करने की घोषणा करता हँू। सरपंचो का भत्ता 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार एवं पंचों का भत्ता 200 से बढ़ाकर 500 रूपये प्रतिमाह किया गया है। इसके लिये 184 करोड़ का प्रावधान है।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग श्री खिलेश देवांगन, अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसींवा श्रीमती उत्तरा कमल भारती, अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर श्रीमती देवनंदनी नंदकुमार साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना श्रीमती रूखमणी सुभाष पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग श्री डुमेंद्र साहू, सभापति कृषि जनपद धरसींवा श्रीमती दुर्गा शेखर यादव, जनपद सदस्य धरसींवा श्रीमती मीना हरीश साहू, जनपद सदस्य धरसींवा श्रीमती पूजा जनक धीवर, जनपद सदस्य श्री यादराम साहू, जनपद सदस्य श्री पवन ढीमर आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close