casibomdeneme bonusuMARSJOJO
India News

जातीय जनगणना को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

Telegram Group Follow Now

63220528d5a372f9de0a8beb4867bfe3

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जातीय जनगणना को लेकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी बेवकूफी भरी बातें कर रहे हैं। ऐसा कर वे खुद एक लायबलिटी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं। अपने इन बयानों की वजह से वे अपनी पार्टी के ऊपर बोझ बनते जा रहे हैं। वे अब जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, लेकिन जब आप मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया के गुणा भाग में लगे जाते हैं, तो इससे साफ पता चलता है कि आप इस मुद्दे को लेकर कितने गंभीर हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि आप इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन आपने क्या किया। बात अगर आप हमारी करेंगे, तो हमारी सरकार संवेदनशील है, जो कि लोगों के हितों के बारे में सोचती है, जो लोग विकास से अछूते हैं, उन्हें विकास के अहम पायदान पर लाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है, लेकिन मैं राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि आप लोग इतने सालों तक सत्ता में रहे, मगर आपने क्या किया?”

उन्होंने आगे कहा, “जब आप लोग सत्ता में थे, तो आपने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब जब आप लोग सत्ता में नहीं हैं, तो आपको ये मुद्दे याद आ रहे हैं, मगर आप लोग इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। आप कितने गंभीर हैं, यह आपकी मुद्रा से साफ जाहिर हो रहा है। यह देश आपका दोहरा पैमाना समझ रहा है।”

इस बीच, मुख्तार अब्बास नकवी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची के संबंध में भी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में दस सालों के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। निसंदेह, इतने सालों के बाद चुनाव हो रहे हैं, तो घाटी के लोगों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिलेगा ही। यह चुनाव कई मायनों में खास होने जा रहा है। यह चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद होने जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है, लेकिन मैं एक बार फिर से इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि यह चुनाव किसी खास परिवार पर केंद्रित नहीं है, बल्कि यह चुनाव विकास और समृद्धि पर केंद्रित है। इस बार घाटी की जनता विकास को प्राथमिकता देगी, परिवारवादी लोगों को इस बार घाटी की जनता खारिज करने जा रही है।”

उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद घाटी में लोगों के बीच खुशी की लहर है। इसके निरस्त होने के बाद घाटी में विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। वहीं, एक बात फिर से कह देना चाहता हूं कि जो लोग अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने का ख्वाब देख रहे हैं, उन्हें मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि उनका यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।”

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

Back to top button
CGWALL
close