धरमजीत सिंह बोले- तरक्की में पिछड़ रहा मुंगेली इलाका ,प्रशासनिक आतंकवाद का है शिकार

Shri Mi
3 Min Read

IMG-20170908-WA0008मुंगेली ( आकाश दत्त मिश्रा ) । प्रदेश सरकार की नीतियों और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का कलेक्ट्रेट घेराव कॉर्यक्रम उम्मीद से अधिक प्रभावशाली साबित हुआ। बड़ी तादात में कॉर्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा गया। सभा मे युवाओं की बड़ी स्ट्रेंथ देखने मिली तो वही मंच के माध्यम से बहुत से युवाओं ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे) जॉइन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर  राज्य सरकार और प्रशासन को निशाना बनाते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष  धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का हक मार रही है । इसे सीधे तौर पर डकैती ही मानिए । सरकार किसानों की कर्जदार होकर उसका सिर्फ 5% भुगतान करके एक बार फिर किसानों को बहलाने –  फुसलाने का प्रयास कर रही है और इसमें कंधे से कंधा मिलाकर काम प्रशासन कर रहा है। मुंगेली जिले के विकास दर को श्री सिंह ने सबसे कमतर बताया और जिला प्रशासन की उदासीनता पर तल्ख टिप्पणी करते हुए मुंगेली को प्रशासनिक आतंकवाद का शिकार  बताया । राज्य सरकार के साथ-  साथ मुंगेली क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाते हुए मौके पर मौजूद प्रशासन को कार्यवाही करने की चुनौती दी।IMG-20170908-WA0012

सभा के बाद ज्ञापन सौपने जाने के लिए कार्यकर्ताओ की भीड़ को नियंत्रित करने भारी पुलिस बल तैनात था।   इस दौरान कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हल्के बल का प्रयोग भी हुआ।  लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के रूप में मौके पर उपस्थित SDM सुमित अग्रवाल ने स्वयं सामने आकर शांति पूर्वक ज्ञापन सौंपने की बात कही ।  जिसपर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर सभा समाप्त की।
बगैर किसी सेलेब्रिटी चेहरे के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के इस कॉर्यक्रम मे कार्यकर्त्ताओ की संख्या  का आंकड़ा  जिस तरह सैकड़े को पार कर गया  , उससे  कांग्रेस और बीजेपी दोनों के शिविरों में  लिए चिंता की लकीरें खिंच गईं  है। इसके पहले कांग्रेस के आंदोलनों में कभी ऐसी भीड़ देखने नही मिली थी।  जिसका सीधा सा अर्थ यह निकाला जा रहा कि मुंगेली जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपनी पैठ अब बना ली है ।
जो कि इस इलाके के चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने या बदलने में अब सक्षम नज़र आने लगी है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close