अमर अग्रवाल बोले-बिलासपुर शहर में डायरिया से हुई मौतों के जिम्मेदार है नगर निगम के प्रतिनिधि,कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- नगर के विभिन्न वार्डांे में फैले डायरिया के प्रकोप से हुई मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम में बैठी नगर सरकार तथा बिलासपुर के प्रतिनिधी की है। इन्हें अपने उपर जिम्मेदारी लेनी होगी। उक्त आरोप भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम बिलासपुर की नगर कांग्रेस सरकार तथा शहर के कांग्रेस जनप्रतिनिधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ नगर की कांग्रेस सरकार ने किसी भी प्रकार का विकास नहीं कराया उल्टा इनकी नाकामी के चलते शहर में लोग गंदा पानी पीने मजबूर हैं, इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि शहर के विकास से इन लोगों का कोई सरोकार नहीं है, विकास की तो बात भूल जाईये शहर के लोगों को कम से कम स्वच्छ एवं शुद्ध पेय जल ही उपलब्ध करा दें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री अग्रवाल ने कहा शहर के विभिन्न वार्डों के लोग गंदा पानी पीने के कारण बीमार हो रहे हैं गंदा पानी के चलते डायरिया बड़ी तेजी से फैल रहा है, जो चिंता का विषय है।श्री अग्रवाल ने कहा तत्कालीन भाजपा सरकार में रहते हुए लोगों को शुद्ध पेय जल मिल सके इसके लिए अमृत जल मिशन योजना के तहत लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि मैंने मंत्री रहते स्वीकृत कराया। खुंटाघाट से पानी शहर पहुंचेगा तथा फिल्टर होकर घर-घर पहुंचाने की योजना है, जिसके लिए शहर भर में पाईप लाईन बिछाकर शीघ्र चालू कराया जाना था वह भी काम आज तक आधा-अधुरा है। इस योजना को शीघ्र प्रारंभ करें, जिससे कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन नगर सरकार में बैठे नुमाइंदे अपनी रोटी सेकने में लगे हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा शहर में जिस तरह जिधर नजर डालो वहां गंदगी का आलम बजबजाती नालियां दिखेंगी। जिसके चलते शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप लोगों का जीना दुभर हो गया है। इस समस्या से निजात दिला देते लेकिन उसमें भी नाकाम हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ नगर सरकार एवं नगर जनप्रतिनिधी पूर्ण रूप से फेल हो चुके हैं। इनकी नाकामी के कारण आज शहर के लोग परेशान हैं

जनप्रतिनिधी जमीनी स्तर पर जाकर काम करते तो अच्छा होता, बयान बाजी एवं फोटो छपवा लेने से अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। श्री अग्रवाल ने डायरिया से हुई मृतक परिवार के लोगों तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close