Mutual Fund Investment: महीने में करें 3 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा 25 से 30 लाख रुपये का फंड

Shri Mi
4 Min Read

Mutual Fund Investment-अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको निवेश (Mutual Fund Investment) करने की आदत डालनी होगी. एक्सपर्ट्स की मानें तो हर इंसान को अपनी पहली सैलरी के साथ ही बचत और निवेश की आदत डाल लेनी चाहिए. निवेश के मामले में कई लोग तर्क देते हैं कि छोटी सी सैलरी में कैसे पैसा बचा सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन आप महीने के 500 या हजार रुपये की बचत करके भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. हालांकि इस बचत के लिए आपको अपना खर्च सीमित करना होगा. इनकम छोटी हो या बड़ी, बचत और निवेश (Mutual Fund) जरूर करना चाहिए.

अगर आपको लगता है कि आपकी आय कम है तो अपनी आय बढ़ाने का उपाय खोजें, लेकिन बचत न कर पाने का बहाना न बनाएं. जितनी कम उम्र में आप बचत और निवेश की आदत डालेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं. अगर आप 15 हजार रुपये मासिक कमाते हैं तब भी आप हर महीने कम से कम 3000 रुपये बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे:

बचत का एक सीधा सा नियम है जिसको हर किसी को फॉलो करना चाहिए. ऐसे में हर व्यक्ति को अपने वेतन का कम से कम आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी अपने घर के जरूरी खर्च के लिए निकालना चाहिए. 30 प्रतिशत पैसा अन्य खर्चों जैसे मेडिकल एक्सपेंस या अपने किसी शौक को पूरा करने के लिए निकाला जा सकता है और 20 प्रतिशत की बचत और निवेश किया जाना चाहिए.

यहां तक ​​कि अगर आप 15,000 रुपये कमाते हैं, तो आप जरूरी घरेलू खर्चों के लिए 7,500 रुपये और अन्य अतिरिक्त खर्चों के लिए 4,500 रुपये निकाल सकते हैं. इस तरह आप अपनी जरूरत के हिसाब से हर महीने 12 हजार रुपए खर्च कर सकते हैं. 20 फीसदी के तौर पर आपको सिर्फ 3000 रुपए की बचत करनी होगी. इन पैसों को किसी ऐसी जगह निवेश करें जहां से आपको बेहतर मुनाफा मिल सके.

कहां करें निवेश

आज के समय में बेहतर रिटर्न के मामले में SIP से बेहतर कुछ नहीं है. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है. आप इससे भी ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं. आपको बस इतना याद रखना है कि आप एसआईपी (SIP) में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं. आप जितने लंबे समय तक निवेश करेंगे, आप कंपाउंडिंग का उतना ही बेहतर फायदा उठा पाएंगे.

मान लीजिए आप SIP में 20 साल तक हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं. ऐसे में आप 20 साल में कुल 7,20,000 रुपए निवेश करेंगे और 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 22,77,444 रुपए का मुनाफा होगा. ऐसे में आपको 20 साल के लिए मूलधन और ब्याज मिलाकर कुल 29,97,444 रुपये मिलेंगे, जो करीब 30 लाख रुपये होते हैं. अगर आप 3000 भी निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप 2500 निवेश कर सकते हैं.

ऐसे में आप 20 साल में 6,00,000 रुपये निवेश करेंगे और 12 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपको 18,97,870 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आपको मूलधन और ब्याज मिलाकर मैच्योरिटी पर कुल 24,97,870 रुपए मिलेंगे, जो करीब 25 लाख रुपए होंगे. यानी अगर आप 22 साल की उम्र से ही निवेश करने की आदत डाल लेते हैं तो आप 42 साल की उम्र में 25 से 30 लाख के मालिक बन सकते हैं.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close