नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर किया शहीदों को नमन

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर, शहीदों को किया नमन। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर देश की आज़ादी में अपना अहम योगदान देने वाले देश के शहीदों को याद किया गया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का एवं अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। रमन अग्रवाल ने कहां की देश के संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा। वैसे तो 26 नवंबर को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था।लेकिन इसे लागू किया गया दो महीने बाद यानी 26 जनवरी को इसलिए 26 जनवरी का खास महत्व है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता पार्षदों में उमेश सिंह गहरवार, अशोक गोड़ ,ललिता कश्यप, विजय रावत ,खुशबू गुप्ता, अशोक जयसवाल, रमेश गुप्ता, मुकेश जयसवाल, राजनाथ विश्वकर्मा ,राजेश सोनी उपयंत्री विनोद यादव ,अजय गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, जगदीश राम, विनोद केसरी, सहित स्टाफ गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close