त्रुटि पूर्ण सूची बनाने के कारण पदोन्नति पात्रता सूची से सहायक शिक्षकों का नाम गायब

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।टीचर्स एसोसिएशन ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कमल कपूर बंजारे को ज्ञापन सौपा है। टीचर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि BEO ऑफिस मे संलग्न शिक्षक परमेश्वर राठौर के त्रुटि पूर्ण सूची बनाने के चलते पदोन्नति कि पात्रता सूची से अनेक शिक्षको का नाम गायब हो गया है।ज्ञात हो कि संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा शिक्षक (एल बी संवर्ग ) के पदों पर पदोन्नति हेतु प्रस्तावित शिक्षकों की सूची जारी कर गोपनीय प्रतिवेदन मंगाया गया है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, जिला महासचिव गोपाल जायसवाल, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक सचिव रामकृपाल डड़सेना, ब्लाक मीडिया प्रभारी शिव पटेल ने बताया कि पदोन्नति हेतु प्रस्तावित शिक्षकों की सूची में बम्हनीडीह विकासखण्ड के अनेक सहायक शिक्षक जो कि हिंदी साहित्य व अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किए है, उनका नाम शामिल नही है। पात्र व योग्य शिक्षकों का नाम शामिल नही होने के कारण वे पदोन्नति से वंचित हो जाएंगे।EDUCATION NEWS UPDATE के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा 1 अप्रैल 2022की स्थिति में जारी सहायक शिक्षक संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता सूची व पदोन्नति हेतु प्रस्तावित शिक्षकों की सूची को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अध्ययन करने से स्पस्ट हुआ कि संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा जिस प्रारूप में वरिष्ठता सूची की जानकारी मंगाया गया था उसके स्नातक के विषय के कालम नम्बर 10 में हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य लिखकर विकासखण्ड कार्यालय बम्हनीडीह के वरिष्ठता सूची बनाने वाले परमेश्वर राठौर ( बीईओ कार्यालय में संलग्न शिक्षक ) द्वारा बनाना था, परन्तु उनके द्वारा केवल हिंदी, अंग्रेजी लिखकर प्रस्ताव तैयार किया गया। जबकि संभाग के अनेकों ब्लाक ने हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य लिखकर सही वरिष्ठता सूची तैयार की है।

टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि बम्हनीडीह विकासखण्ड के अनेक सहायक शिक्षक जो कि हिंदी साहित्य व अंग्रेजी साहित्य में स्नातक किए है, योग्यता व पात्रता होने के बाउजूद परमेश्वर राठौर ( बीईओ कार्यालय में संलग्न शिक्षक ) के गलत (त्रुटि पूर्ण ) वरिष्ठता सूची तैयार करने के कारण पुनः दावा आपत्ति करने कार्यालय का चक्कर काटने मजबूर है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, जिला महासचिव गोपाल जायसवाल, बम्हनीडीह ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक सचिव रामकृपाल डड़सेना, ब्लाक मीडिया प्रभारी शिव पटेल के प्रतिनिधि मंडल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह श्री कमल कपूर बंजारे जी को ज्ञापन सौप कर सुझाव दिया कि जिनके द्वारा त्रुटि पूर्ण सूची बनाया गया उसे संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर भेजकर पदोन्नति हेतु प्रस्तावित सूची में पात्र सहायक शिक्षकों की सूची लाने के लिए निर्देश दिया जावे। ताकि जिनका विषय आधारित पदोन्नति होना है केवल उनका गोपनीय प्रतिवेदन सहित आवश्यक जानकारी भेजा जा सकेगा।

वर्तमान में सहायक शिक्षक से शिक्षक हिंदी साहित्य विषय व शिक्षक संस्कृत विषय मे पदोन्नति हेतु पात्रता सूची में 2007 में नियुक्त सहायक शिक्षक का नाम शामिल है, जबकि सत्र 1998, 2004, 2005, 2006 के सैकड़ों सहायक शिक्षकों का नाम पदोन्नति हेतु प्रस्तावित सूची में शामिल नही है।एसोसिएशन के मांग पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कमल कपूर बंजारे ने वरिष्ठता सूची बनाने वाले बीईओ कार्यालय में संलग्न शिक्षक परमेश्वर राठौर को संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर जाकर, बनाए गए सूची में त्रुटि से अवगत कराते हुए पदोन्नति हेतु प्रस्तावित नई सूची लेकर आने का निर्देश दिया है, क्योंकि संभागीय कार्यालय द्वारा रिक्त पद के आधार पर पूरी सूची से फिल्टर करने पर ही प्रस्तावित सूची जारी की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close