भाजपा सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश के 92, राजस्थान के 79 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

Assembly Election Result, चुनावी अभियान, BJP Social Media, BJP Manifesto Release, भाजपा, MP Election, Loksabha Election, राजस्थान , UP BJP, पूर्व उपमुख्यमंत्री, MP Assembly Election, Rajasthan Assembly Election, Loksabha Election, BJP,rajya sabha,election,bjp,nominated,

दिल्ली।भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के 92 और राजस्थान के 79 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है।

Join WhatsApp Group Join Now

पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की अगली लिस्ट शनिवार या रविवार को जारी हो सकती है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की बची हुई सभी 94 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई जिसमें से 92 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  देशभर के विधायकों के सामने CM गहलोत ने उठाया हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा, कहा....

हालांकि, पार्टी के एक नेता ने यह भी बताया कि बाकी बची हुई 2 सीटों पर कुछ जानकारियां जुटाई जा रही हैं और अगर संभव हो पाया तो पार्टी मध्य प्रदेश के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट में सभी 94 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा इससे पहले अपनी चार लिस्ट जारी कर चुकी है और इन चारों लिस्ट को मिला कर पार्टी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  Rajasthan News: मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय-प्रदेश के 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ का लाभ

वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 84 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई और पार्टी सूत्रों की माने तो इसमें से 79 के लगभग सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि पार्टी ने राजस्थान के लिए अब तक उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की है। राजस्थान के लिए 9 अक्टूबर को जारी की गई अपनी पहले लिस्ट में भाजपा ने राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए सिर्फ 41 उम्मीदवारों के नाम की ही घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें -  JJM में सबसे नीचे पायदान के जिलों के अभियंताओं को चार्जशीट

तेलंगाना उम्मीदवारों को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अभी जारी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है।

close
Share to...