नारायणपुर कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया पदभार ग्रहण,विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण,अधिकारियों की ली बैठक

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर धर्मेश साहू ने बीते गुरूवार 31 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत ज़िला नारायणपुर का कलेक्टर पदस्थ किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी श्री साहू इसके पूर्व महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पद पर थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव, वनमंडलाधिकारी खंुटे, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग, निधि साहू, जिला कोषालय अधिकारी प्रशांत खापर्डे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।निवर्तमान कलेक्टर अभिजीत सिंह को इसी आदेश के तहत् प्रबंध संचालक पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव की भी जिम्मेदारी दी गयी है। 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

धर्मेश साहू ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली।  बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप शासन की योजनाओं-कार्यक्रमांे का बेहतर क्रियान्वयन हम सबको मिलकर करना है ताकि वनांचल में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। जिले में सीमित संसाधन होने के बावजूद यहां के अधिकारी कर्मचारी बेहतर काम कर रहे है। जिले को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव, वनमण्डाधिकारी श्री खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश नाग सहित डिप्टी कलेक्टर जी.एस. नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, निधि साहू के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज कलेक्टोरेट परिसर में लगने वाले विभिन्न विभागों और उनकी शाखाओं  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने न्यायालय, प्रतिलिपी शाखा, आरटीओ, जिला कोषालय, नाजीर शाखा, एसडीएम आफिस, भू-अभिलेख शाखा, खाद्य विभाग, आदिवासी विकास, पशुपालन, आयुष, सांख्यिकी, खनिज, एनआईसी, चिप्स, जनसंपर्क, श्रम सहित अन्य विभागों का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारिायों से बातचीत की और उनके कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश नाग सहित डिप्टी कलेक्टर जी.एस. नाग, धनराज मरकाम, निधि साहू के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close