नारायणपुर कलेक्टर ने बेनूर क्वारंटीन सेंटरों का किया निरीक्षण.. साफ-सफाई, बिजली, पेयजल व्यवस्था समयपूर्व करने के दिये निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज नारायणपुर जिले के बेनूर ग्राम पंचायत में नवीन बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया।कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की गाईड लाईन अनुसार दूसरे राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों को रखने हेतु प्रमुख ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं। इसलिए गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी कमरों में लाईट एवं पंखों की आवश्यक मरम्मत, कमरों एवं शौचालयों की साफ-सफाई, सहित सभी जरूरी व्यवस्था समयपूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। इस दौरान कलेक्टर ने नवीन बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बेतरतीब रखी पुस्तकों, पेटियों, गद्दों आदि को व्यवस्थित कर एक निश्चित स्थान पर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उपसंचालक कृषि बी.एस. बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े के अलावा उद्यानिकी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close