नारायणपुर कलेक्टर ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण,प्रशिक्षण ले रही महिला कृषकों से की बातचीत

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर का भ्रमण किया। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी. जिला पंचायत राहुल देव एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश नाग भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण ले रहे महिला कृषकों एवं अन्य प्रशिक्षु किसानों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में समन्वित कृषि प्रणाली अंतर्गत संचालित विभिन्न इकाइयों जैसे बीज उत्पादन इकाई, कड़कनाथ एवं बटेर प्रजनन इकाई, बत्तख सह मछली पालन इकाई, बकरीपालन इकाई, डेयरी, केंचुआ खाद निर्माण इकाई, पोषण वाटिका, हाइड्रोपोनिक चारा उत्पादन इकाई, फल-फूल पौध नर्सरी, कस्टम हायरिंग सेंटर व निर्माणाधीन कृषि-मौसम वेधशाला का भ्रमण किया। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलायी जा रही अन्य गतिविधियों का जायजा लिया एवं सराहना की। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

भ्रमण के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। भ्रमण के अंत में कलेक्टर ने ग्राम बागडोंगरी के बीज उत्पादक किसानों से चर्चा करते हुए किसानों के हर संभव मदद हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से भेंट स्वरुप उनको महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल, कोदो-कुटकी चांवल एवं जवाफुल चावल प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के मनीष वर्मा, उत्तम दीवान, प्रदीप साहू, सूरज गोलदार, आंचल नाग एवं अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close