नारायणपुर-अब तक 22 हजार से भी अधिक वैक्सीनेशन,टीकाकरण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन व आमजन की सुविधा के लिए टीकाकरण केंद्रों की बढ़ाई गई संख्या,अब 21 वैक्सीनेशन साइट

Shri Mi
4 Min Read

नारायणपुर-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिले में टीकाकरण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन की सुविधा हेतु टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब तक जिले में 22 हजार से भी अधिक वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार 479 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 273 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया हैं। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग में 8 हजार 546 हितग्राहियों ने पहला एवं 156 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया है। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर में 1 हजार 757 कर्मियों ने पहला डोज तथा इन्हीं में से 1 हजार 193 स्वास्थ्य कर्मी दूसरा डोज ले चुके हैं। इसी तरह फ्रंट लाइन वर्कर में 5 हजार 142 हितग्राही पहला डोज तथा 3 हजार 341 हितग्राही दूसरा डोज ले चुके हैं। इस प्रकार कुल हजार 22 हजार 887 वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जिसमे 17 हजार 924 हितग्राहियों ने पहला एवं 4 हजार 963 हितग्राहियों ने दूसरा डोज लिया है।CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब जिले में 21 टीकाकरण केंद्रों में हो रहा वैक्सीनेशनअब जिले में 21 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा हैं। जिले के नारायणपुर विकासखंड में तैयार किये वैक्सीनेशन साइट में जिला चिकित्सालय नारायणपुर सहित बालक आश्रम बेनूर, हाईस्कूल धौड़ाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेजम्हरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र नेलवाड़, उप स्वास्थ्य केन्द्र एड़का, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुरिया, उप स्वास्थ्य केन्द्र बाकुलवाही, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुलेंगा, उप स्वास्थ्य केन्द्र हलामीमुंजमेटा, उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ़बेंगाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बिंजली, उप स्वास्थ्य केन्द्र रेमावंड और उप स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर शामिल है। इस प्रकार ओरछा विकासखंड में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहकामेटा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोनपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र आकाबेड़ा और उप स्वास्थ्य केन्द्र कुंदला शामिल जहां कुछ जगह कोविड जांच एवं निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। पात्र नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीका लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है। नागरिक आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एन.पी.आर कार्ड, पेंशन दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज लाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

कोविड के लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत यहां जाकर जाँच कराएमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना जाँच की सुविधा जिला अस्पताल नारायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई में निःशुल्क उपलब्ध है।होम आइसोलेशन के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्कहोम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए मोबाईल नंबर 75874-12725, 94062-22268 तथा होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नम्बर 07781-252245, 62646-38959 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close