कोटा और बेलगहना में रूकेगी नर्मदा…खुशी से झूमे भाजपा नेता,,कटाया टिकट..सांसद अरूण साव का हुआ जोशिला स्वागत

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर–लम्बे समय समय बाद एक बार फिर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड और बेलगहना रूकेगी। रेलवे प्रशासन के एलान के बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरूण साव का फूल माला पहनाकर जोशिला स्वगात किया। स्वागत से अभीभूत अरूण साव ने कहा कि कोविड सुरक्षा के कारणों को ध्यान में रखकर कुछ समय के लिए ठहराव को बन्द कर दिया था। धीरे धीरे अब जोन के कमोबेश जरूरत के अनुसार गाड़ियों को स्टापेज दिया जाएगा।
जैसे ही नर्मदा एक्सप्रेस करगी रोड, बेलगहना रेलवे स्टेशन में रुकने के साथ ही क्षेत्र की जनता ने सांसद अरूण साव का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। नाच गाना के बीच भाजपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  को फूल माला से लाद दिया।
स्वागत से अभीभूत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद  अरुण साव ने कहा है कि कोविड-19 के कारण रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टेशनों में यात्री ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था।  हालात अब सामान्य हो गए हैं। फिर से भारतीय रेलवे ने बिलासपुर रेलवे जोन स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में नर्मदा एक्सप्रेस के बाद 3 साल बाद करगी रोड और  बेलगहना रेलवे स्टेशन स्टॉपेज शुरू हो गया है। 
सांसद अरुण साव ने कहा कि यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 8000 करोड़ का जोन को तोहफा दिया है। राशि से यात्री सुविधा का विस्तार होगा । लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने भारतीय रेलवे 40 हजार करोड़ के विकास के काम चल रहे हैं।  बिलासपुर जोन के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधा का विस्तार, रेल लाइन का विस्तार  और विकास को व्यापक बनाने का काम होगा । 
स्वागत कार्यक्रम के दौरान अरुण साव के साथ भाजपा के मोहित जायसवाल , गायत्री साहू, अमृत  और  शिवराज सिंह लकरा बाबा गोस्वामी, संजय साहू, प्रदीप जयसवाल ,लखनलाल पैकरा ,पांडे पांडे संजय साहू, कविता नामदेव ,अंजना यादव सुमंत जयसवाल, श्यामसुंदर तिवारी, दर्शन  तरंगा यादव रामलाल रामलाल साहू, भाई दयाशंकर तिवारी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बेलगहना स्टेशन में उतरने के बाद सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचे और इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने रेल मंत्री वैष्णव के प्रति आभार जताया। सांसद अरुण साव के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोटा , बेलगहना पहुंचे थे। कई भाजपा नेताओं ने बकायदा कोटा से बेलगहना तक टिकट भी खरीदा। 
जानकारी देते चलें कि 22 मार्च 2019 से लॉकडाउन के दौरान देश में सभी ट्रेन बंद कर दी गई थी।  बिलासपुर रेलवे जोन में भी यात्री ट्रेनें बंद थी। कोविड-19 के बाद स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया । लेकिन बिलासपुर रेलवे जोन अंतर्गत करगी रोड , बेलगहना समेत कई स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद रखा गया। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की पहल पर इन स्टेशनों में आज से ट्रेनों का ठहराव शुरू रहो गया है।
close