9-12 कक्षाओं के लिए स्कूल बुधवार से फिर खुलेंगे, पाठयक्रम में 30 प्रतिशत तक कटौती

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान में कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यालय एक सितम्बर से फिर खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है. इसके साथ ही विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों में पाठयक्रम में 30 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विद्यालयों में कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई है, इसी वजह से राज्य के सभी विद्यालयों में पाठयक्रम को 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभाग ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की है और हमने अब हर महीने छात्रों का मूल्यांकन करने के लिये परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. जिससे भविष्य में जब जरूरत पड़े तो छात्र की बुद्धि और क्षमता के मूल्यांकन का आधार निर्धारित हो सके.

उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा यदि नहीं करवा पाये तो हमारे पास छात्र के मूल्यांकन के लिए ऐसी सामग्री होनी चाहिए ताकि यह निर्धारण हो सके कि उस बच्चे में कितनी क्षमता है और उसके कितने प्रतिशत तक अंक आ सकते हैं. मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केन्द्र सरकार की ओर से जल्द ही छोटे बच्चों के लिये विद्यालय खोलने संबंधी दिशा-निर्देश जारी होंगे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से भी हम सम्पर्क में हैं. 

मुख्यमंत्री विशेषज्ञों और चिकित्सकों से भी बार बार चर्चा करते हैं. 9वीं से 12वीं की कक्षाएं खोलने के बाद में क्या परिस्थितियां बनती हैं उसके बाद आगे का निर्णय किया जायेगा. डोटासरा ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है जिसके संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है एवं अध्यापकों को टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close