Google search engine

    बाबा रामदेव को झटका:दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट का मजाक उड़ाने पर पतंजलि के विज्ञापन पर HC से रोक

    [wds id=”14″]
    baba-ramdev-620x400सीजीवाल।योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पंतजलि साबुन के उस विज्ञापन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है जिसके कथित रुप से एफएमएसजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर के साबुनों को कमतर और उपेक्षित दिखाया गया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पतंजलि को अगले आदेश तक इस विज्ञापनों को एयर ना करने का आदेश दिया है ।मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंतजलि आयुर्वेद इस इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन हिन्दुस्तान यूनीलीवर के प्रवक्ता के ने कहा कि वे इस बात की पुष्टि करते हैं कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पंतजलि के विज्ञापन पर अंतरिम रोक लगा दी है।’ हिन्दुस्तान यूनीलीवर के प्रवक्ता ने बताया कि चूंकि मामला अदालत में है इसलिए वे इस मामले पर किसी किस्म की टिप्पणी नहीं करेंगे।

    Join WhatsApp Group Join Now

    close
    Share to...