नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के साथ मिलेगी 80 लाख रुपए की सहायता राशि,सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। 3 अप्रैल को जिला बीजापुर के थाना तरेम अंतर्गत जनोगुड़ा/टेकलगुड़म के बीच पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी/ जवानों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान ,शहीद सम्मान निधि समूह बीमा राशि और अन्य आर्थिक सहायता राशि कुल न्यूनतम 80 लाख प्रदान की जा रही है और शहीदों के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
उक्त मुठभेड़ में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारी/ जवानों को राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान और सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि कुल 45.40 रुपए उपलब्ध कराई जा रही है.केंद्रीय अर्धसैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारी जवानों के परिजनों/ सदस्यों के अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई केंद्रीय अर्धसैनिक बल द्वारा की जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close