27 Apr 2021
बेवजह घूमना पड़ा भारी,157 लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट, और फिर….
जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्षन में पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम द्वारा बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करते हुए सन्ना रोड पर 157 लोगों की जांच कराई गयी। जिसमें 14 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 10 को लाईवलीहुड काॅलेज सेंटर भेजा गया बाकी बचे 4 झारखंड से मनोरा बारात जा रहे थे उन्हें भलमंडा के रास्ते सत्तार झारखण्ड बाहर निकाला गया एवं आईसोलेषन एवं उपचार हेतू कहा गया। साथ ही ग्राम जुरगूम नव दंपती वर वधु का कोरोना टेस्ट किया गया एवं उन्हें कोविड-19 के मापदण्डों का पालन करने के निर्देष दिए गए।CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP