NEET PG 2019 के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन के लिए ये आवश्यक दस्तावेज

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET 2019 ) पीजी की परीक्षा तिथियां राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा जारी की गई हैं. एनईईटी पीजी 2019 की परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन पत्र और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध हैं. एनईईटी (राष्ट्रीय योग्यता प्रवेश परीक्षा) स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम (एमडी / एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए एकल योग्यता सह प्रवेश परीक्षा है.राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2019 पीजी के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. भारत में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विदेशी नागरिकों के लिए भी एनईईटी अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को अपना फॉर्म भरने के लिए अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर और शिक्षा प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे. योग्य उम्मीदवार ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET PG 2019: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश पीजी परीक्षा 2019 के लिए पात्रता मापदंड

केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एक मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री या अस्थायी एमबीबीएस पास प्रमाणपत्र किया है. उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता के स्थायी या अस्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र होना चाहिए. अभ्यर्थी को 31 मार्च, 2019 को या उससे पहले इंटर्नशिप का एक वर्ष भी पूरा करना चाहिए.

NEET PG 2019: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश पीजी परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण शुल्क

सामान्य श्रेणी और ओबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 3,750 रुपये है जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / पीएच के लिए यह 2,750 रुपये है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close