NEET PG Scorecard 2023: नीट-पीजी का स्कोरकार्ड जारी, जानें कब से शुरू हो सकती है काउंसलिंग?

Shri Mi
2 Min Read

NEET PG Scorecard 2023।नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) का स्कोरकार्ड आ गया है। जो उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर नीट-पीजी 2023 स्कोरकार्ड जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उम्मीदवारों को नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। NEET PG 2023 का परिणाम पहले ही 14 मार्च को घोषित कर दिया गया था।

2 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2023) 5 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी और नीट पीजी का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दी गई थी। पीजी परीक्षा में करीब 2 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

नीट पीजी 2023 में 50 पर्सेंटाइल (एससी/एसटी/ओबीसी के मामले में 40 और यूआर पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मामले में 45 से अधिक स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए योग्य माना जाता है।

NEET PG Scorecard 2023: ऐसे करें स्कोरकार्ड

  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • नीट पीजी 2023 टैब पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो पर NEET PG 2023 एप्लिकेंट लॉगइन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें – उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड।
  • एनईईटी पीजी स्कोरकार्ड जमा करें और डाउनलोड करें।

जुलाई में शुरू हो सकती है काउंसलिंग

आपको बता दें कि एनबीई (NBE) की जानकारी के अनुसार नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2023 Date) प्रक्रिया 15 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी। हालांकि अभी ये टेंटेटिव डेट है जल्द ही काउंसलिंग की डेट कंफर्म कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close