NEET UG Seats: 97 फीसदी बढ़ीं MBBS की सीटें, जानें किस राज्य में कितनी है संख्या

Shri Mi
2 Min Read

NEET UG Seats।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने संसद में कहा कि उनकी सरकार में MBBS की सीटों में 97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होने बताया कि 2014 से पहले देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे जिनकी संख्या अब 660 हो गयी है। यह 71 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार ने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में यह आंकड़ा पेश किया है। उन्होने बताया कि उनकी सरकार में MBBS की सीटों में 97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले के 51,348 सीट से बढ़कर अब 101,043 हो गयी है जिनमें से 52,778 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं और बाकी 48,265 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध हैं।

राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार देशभर में मेडिकल की पीजी सीटों में 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। देश में 2014 से पहले 31,185 सीटें थी। लेकिन अब 65,335 सीटें हो गई हैं। पीजी की कुल सीटों में 13,246 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) / फैलोशिप ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) के तहत हैं। जबकि 1621 पीजी सीटें फिजिशियन और सर्जन कॉलेज में हैं।चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने आज राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में 1,300 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ने की घोषणा की है। 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से 13 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे।

किस राज्य में कितनी सीट?

तमिलनाडु- 11225, कर्नाटक- 11020
महाराष्ट्र- 10295
उत्तर प्रदेश- 9253
तेलंगाना -7415
गुजरात -6600
आंध्र प्रदेश- 5635
राजस्थान -507

नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से 6 अप्रेल तक अप्लाई किया जा सकता है। परीक्षा 7 मई को होनी है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close