शिक्षक सस्पेंड-चेक पोस्ट ड्यूटी में लापरवाही,कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज फरसाबहार विकासखंड के लवाकेरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य राज्य से जिले में आने वाले लोगों का चेक पोस्ट पर अनिवार्य रूप से कोविड-19 जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने चेकपोस्ट पर जिले में आने वाले लोगों की नाम, पता, संपर्क नंबर सहित अन्य पूरी जानकारी रजिस्टर में संधारित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेकपोस्ट पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को नियमों का पालन करने की बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने चेकपोस्ट पर नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। उन्होंने बिना किसी जानकारी के लगातार कई दिनों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार पर नाराजगी जाहिर करते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे सतत ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। चेक पोस्ट पर इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल माफ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना होगा। साथ ही बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले एवं कार्य के प्रति उदासीनता रखने वाले कर्मचारियों पर गैर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close