मनरेगा में सामने आई लापरवाही, मैनपाट और लखनपुर के जनपद पंचायत CEO का वेतन रोकने का आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

अंबिकापुर-सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह लगातार तपती गर्मियों के समय से हर विकासखंड का दौरा कर रहे हैं, कलेक्टर और सीईओ कभी भी किसी भी जनपद पंचायत में पहुंचकर वहां पर चल रहे विकासकार्यों का जायजा लेते हैं. साथ ही संतुष्टि पूर्ण कार्य ना होने पर लोगों को तत्काल कारण बताओ नोटिस भी जारी कर रहे हैं. इस औचक निरीक्षण से जिले के सभी आला अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. इसी कड़ी में दो जनपद पंचायत सीईओ (मैनपाट और लखनपुर) को मनरेगा के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान शासकीय दायित्व में उदासीनता बरतने के कारण आगामी आदेश तक वेतन रोक देने का आदेश जारी कर दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत लखनपुर और मैनपाट की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने के कारण लखनपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह और मैनपाट जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय गोविंद गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था. नोटिस देने के बाद भी दोनों अधिकारियों ने अभी तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया था. ना ही योजनान्तर्गत कार्यों में समुचित प्रगति दिखी. इसके चलते दोनों अधिकारियों का वेतन आगामी आदेश तक रोक दिया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close