पीएम आवास योजना में लापरवाही,3 पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस किया जारी

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा द्वारा आज जनपद पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत में गोबर खरीदी तथा निर्मित वर्मी कम्पोष्ट खाद, मनरेगा योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी भवन, नवीन पंचायत भवन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के लक्ष्य अनुरूप आवास निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत झांसी में गोबर खरीदी 116.69 क्विटंल वर्मी खाद नहीं बनने, ग्राम पंचायत पोड़ी में गोबर खरीदी 1040.57 क्विंटल में 30.35 क्विंटल वर्मी खाद तैयार होने तथा ग्राम पंचायत कल्याणपुर में गोबर खरीदी 4559.45 क्विंटल में 45.70 क्विंटल वर्मी खाद तैयार होने के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने के कारण 3 सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मनरेगा योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी भवन तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय को जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं मनरेगा के अन्य कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए सी.सी. जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close