मतदाता पुनरीक्षण के काम में लापरवाही, दस बीएलओ होंगे सस्पेंड

Chief Editor
2 Min Read

औरैया।उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की बिधूना तहसील के उपजिलाधिकारी ने त्रिस्तरिय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य को अभी तक शुरू न करने वाले 10 लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिख निलंबित ‌करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के लिये कहा है।आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर से 12 नवम्बर तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम हटाने जोडने का कार्य किया जाना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त अभियान की समीक्षा के दौरान बिधूना के उपजिलाधिकारी राशिद अली ने पाया कि प्राथमिक विद्यालय रठगांव में शिक्षा मित्र अनिल कुमार, ब्लॉक संसाधन केंद्र सहार में रोजगार सेवक घनश्याम सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहार में शिक्षामित्र बाबूलाल, प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर छौंक में रोजगार सेवक हरि सिंह, प्राथमिक विद्यालय अघार में नलकूप चालक प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय मुडरिया में रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय कनमऊ में सहायक अध्यापक राहुल गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सिखू में सहायक अध्यापक यशवीर सिंह, तोमर रघुनाथ सिंह इंटर कॉलेज अरियारी में शिक्षक अजय कुमार एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहरापुर टिडवा में शिक्षक वीरपाल के‌ द्वारा अभी तक पुनरीक्षण कार्य शुरु नहीं किया गया है।

Share This Article
close