इंडिया वाल
Netflix Web Series: भूलकर भी परिवार के साथ न देखें नेटफ्लिक्स के ये वेब शोज

Netflix Web Series: सिनेमाघरों में फिल्में देखने के अलावा लोग अब घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉचिंग पसंद करने लगे हैं। ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), सोनी लिव (SonyLiv) जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर कई वेब शोज उपलब्ध हैं, जिन्हें खूब पसंद किया गया है। ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में भी हैं, जो बहुत ही बेहतरीन हैं, लेकिन बोल्ड हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जो आप जरूर देखें लेकिन परिवार के साथ नहीं।
शी/She
ये एक साधारण सी दिखने वाली एक महिला पुलिस कर्मी पर आधारित है, जो अपने लड़की होने का फायदा उठाते हुए बड़े क्रिमिनल का सफाया करती है। इस वेब सीरीज में अदिति पोहनकर, विजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इनमेट्स/INMATES
इनमेट्स तीन मजेदार रूममेट्स की कहानी है। इस वेब सीरीज में ढेर सारा डार्क ह्यूमर है। इसमें केवल पांच एपिसोड हैं, लेकिन सभी एपिसोड्स में युवा लड़कों की पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ की उधेड़ बुन दिखाई गई है।
इनमेट्स तीन मजेदार रूममेट्स की कहानी है। इस वेब सीरीज में ढेर सारा डार्क ह्यूमर है। इसमें केवल पांच एपिसोड हैं, लेकिन सभी एपिसोड्स में युवा लड़कों की पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ की उधेड़ बुन दिखाई गई है।