राजधानी मे फिर बढ़ रहे कोरोना केस, बुधवार को पिछले 100 दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

Covid-19 in Delhi- दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 65 नए केस सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की इस महामारी से मौत हो गई है. पिछले 100 दिन में ये अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. दिसंबर में अब तक कोरोना से तीन लोग अपनी जान गवां बैठे हैं. ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है.दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14,41,514 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14,16,010 मरीज इस वायरस को मात दे चुके हैं. अगर एक्टिव केस की बात करें तो यहां फिलहाल 404 लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. इनमें से 179 मरीज  अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 160 मरीज होम आइसोलेट हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 95 कर दी गई है. वहीं एक दिन पहले कोरोना के 51 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.10 फीसदी थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

और बढ़ सकते हैं केस
लोक नायक अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से दिल्ली में आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में और इजाफा हो सकता है. बतादें कि दिल्ली में ओमिक्रोन का एक केस सामने आ चुका है. कोरोना का ये नया वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close