New CBI Director-जानें कौन हैं सीबीआई के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला

Shri Mi
2 Min Read

Rishi Kumar Shukla, Cbi Director,नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति ने आखिरकार सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम पर मुहर लगा दी है. मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया है. 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश काडर के आईपीएस हैं. ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल 2 साल का होगा. मालूम हो कि लंबे गैप के बाद सीबीआई के डायरेक्टर पद पर किसी की नियुक्ति हुई है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के नए डायरेक्टर का कार्यकाल एक फरवरी 2019 से अगले दो साल तक रहेगा. सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मालूम हो कि शुक्रवार को सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिनि ने 1983 और 1984 के बैच से जुड़े 5 आईपीएस अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए थे.इसी हफ्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऋषि कुमार शुक्ला को प्रदेश के डीजीपी के पद से हटाकर पुलिस हाउसिंग का चेयरमैन बना दिया गया था.

शॉर्टलिस्ट किए गए 5 नामों में मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला, सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 बैच यूपी काडर), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 बैच यूपी काडर), नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक जावेद अहमद (1985 बैच यूपी काडर) और बीपीआर एंड डी के चीफ एपी महेश्वरी (1984 बैच यूपी काडर) शामिल थे.

ऋषि कुमार शुक्ला को काफी तेजतर्रार पुलिस अधिकारी माना जाता है. उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी रहते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था को काफी चुस्त-दुरुस्त रखा था. मालूम हो कि सीबीआई चीफ जैसा महत्वपूर्ण पद पिछले करीब एक महीने से खाली था. सीबीआई विवाद को लेकर सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close