चार्ज लेते ही स्वच्छता कार्य का निरीक्षण करने सड़कों पर निकलें नए कमिश्नर

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर- पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही नवपदस्थ कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पूरे निगम सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया जिसमें नए क्षेत्र भी शामिल है। निरीक्षण के दौरान सफाई देखकर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी और जोन कमिश्नर को व्यवस्था में सुधार लाने और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुबह छ: बजे नवपदस्थ कमिश्नर कुणाल दुदावत सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सड़क किनारे कचरा,पाॅलिथीन और गंदगी देखकर नाराजगी जताई और सफाई कार्य में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर मवेशियों के दिखने पर भी नाराजगी जताते हुए इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर दुदावत ने कहा की गोठान में आवारा मवेशियों को रखें और आरडीएफ प्लांट और एसआरएलएम सेंटर के ज़रिए कचरे का उचित निपटान करें। इसके अलावा सिंगल यूज़ प्लाॅस्टिक के खिलाफ भी मुहिम छेड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण पर निकलें कमिश्नर ने पूरे निगम सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी भी लिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close