Covid-19 Updates:यहाँ फिर डराने लगा कोरोना, एक दिन में 24 हजार से ज्‍यादा नए केस और 173 लोगों ने गंवाई जान

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य में मंगलवार को 24,296 नए केस और 173 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी सोमवार के 15.63 फीसदी से बढ़कर 18.04 फीसदी दर्ज की गई. एक दिन पहले सोमवार को नए मामलों की संख्या 13,383 और रविवार को यह 10,402 थी. मंगलवार को देशभर से 25,467 नए मामले (एक दिन पहले के केस) दर्ज किए गए.केरल में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई है, जिसमें 36.72 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 19,349 मरीज संक्रमण से ठीक हुए. वहीं एक्टिव केस की संख्या अब भी 1,59,335 है, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का करीब आधा है. राज्य में 173 लोगों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 19,757 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,34,706 सैंपल की जांच की गई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पांच जिलों में 2 हजार से ज्यादा नए मामले

राज्य के पांच जिलों में 2 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा नए मामले एर्नाकुलम में 3,149, इसके बाद त्रिशूर में 3,046, कोझिकोड में 2,875, मलप्पुरम में 2,778, पलक्कड़ में 2,212, कोल्लम में 1,762, कोट्टायम में 1,474, तिरुवनंतपुरम में 1,435, कन्नूर में 1,418, अलप्पुझा में 1,107 और पतनमथिट्ठा में 1,031 केस सामने आए. नए मामलों में 90 हेल्थकेयर वर्कर्स हैं और 118 राज्य के बाहर से हैं. 22,775 मामले दूसरे के संपर्क में आने की वजह से दर्ज हुए, वहीं 1,313 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का अभी पता नहीं लगाया जा सका है. राज्य सरकार की प्रेस रिलीज के मुताबिक, अलग-अलग जिलों में फिलहाल 4.67 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है. राज्य में अब तक 2.62 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, इसमें 1.93 करोड़ लोगों को पहली डोज और 69.48 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया था राज्य का दौरा

केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व वाली केंद्रीय टीम ने बीते सोमवार को राज्य का दौरा किया था. इससे पहले भी सेंट्रल टीम ने हाल में कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, मलप्पुरम, अलप्पुझा, कोल्लम, पथनमथिट्टा और तिरूवनंतपुरम जिलों का दौरा किया था.

देश में आज एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई. वहीं, एक्टिव केस की संख्या कम होकर 3,19,551 हो गई, जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close