New Covid-19 Variant: साउथ अफ्रीका में मिले नए वेरिएंट को WHO ने दिया ‘Omicron’ नाम, बताया ‘बेहद तेजी से फैलने वाला’

Shri Mi
3 Min Read

Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (New Corona variant B.1.1.529) को ‘Omicron’ नाम दिया है, जो एक ग्रीक शब्द है. इसके साथ ही, WHO ने नए कोरोना वेरिएंट को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट’ करार दिया है.बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी ‘बेहद तेजी से फैलने वाले चिंताजनक वेरिएंट’ की कैटेगरी में रखा गया था, जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था और बड़ी संख्या में लोग इसका शिकार हुए थे. यह पहले वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता था और तेजी से ही लोगों को बीमार बनाता था. ऐसा ही नए वेरिएंट ‘Omicron’ के बारे में कहा जा रहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन (TAG-VE) की बैठक बुलाई गई, जिसमें नए वेरिएंट B.1.1.529 और इसके व्यवहार पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने बताया कि अभी शुरुआती अध्ययन से पता चला है कि नया वेरिएंट बहुत अधिक संख्या में म्यूटेंट हुआ है. मिले साक्ष्यों के आधार पर WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने उसे सलाह दी कि इस वेरिएंट को चिंता के रूप में नामित किया जाना चाहिए और WHO ने B.1.1529 को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में नामित कर दिया. इसके साथ ही, ग्रीक अक्षर प्रणाली के तहत “Omicron” नाम भी दे दिया.

टेड्रोस का ट्वीट

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने ट्वीट कर कहा, “नए COVID19 वायरस वेरिएंट ‘Omicron’ में बड़ी संख्या में म्यूटेशन हैं, जिनमें से कुछ कंसर्निंग हैं. यही कारण है कि हमें #VaccinEquity को जल्द से जल्द वितरित करने और हर जगह सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करने के अपने प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता है.” बता दें कि कोरोना का यह नया वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला है, जिसने दुनिया की चिंताओं को बढ़ा दिया है. कई देशों ने इससे बचने के लिहाज से साउथ अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. ऐसे देशों में अमेरिका और कनाडा भी शामिल हैं. इनके अलावा भी कई देश ऐसा कर चुके हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close