नशीली दवाई बेचने का नया फार्मुला.आटो सवार समेत तीन गिरफ्तार..नशे का जखीरा भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—–तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई कर में नशीली दवाईयों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबन्दी के बाद नशे का जखीरा बरामद भी किया है।  बरामद नशीली दवाईयों की कीमत एक लाख रूपयों से अधिक है। पुलिस ने आटो भी जब्त किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का अपराध दर्ज किया गया है। 
 पकड़े गए आरोपियों का नाम
1)  निखिल कछवाहा उर्फ मोन्टी निवासी तेलीपारा नन्दू चौक सिटी कोतवाली।
2) ओमप्रकाश साहू पिता बबलू साहू  निवासी गुप्ता डेयरी के पास नूतन चौक सरकंडा।
3) ज्ञान शुक्ला उर्फ छोटू निवासी सरजू बगीचा ज्ञानम् पैलेस के पास सिटी कोतवाली ।
 
          
          तारबाहर पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि पुराना आरटीओ कार्यालय रोड चंदुआभाठा  सड़क पर आटो रिक्शा सवार दो लोग नशीली दवाई की तस्करी कर रहे है। दोनो दवाई बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश कर रहे हैं। मामले की जानकारी तत्काल एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी मंजूलता बाज के संज्ञान में लाया गया।
 
            आलाधिकारियों के निर्देश पर घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया। निखिल कछवाहा उर्फ मोन्टी, ओमप्रकाश साहू और उज्ञान शुक्ला उर्फ छोटू को पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपियों के पास से 257 ऑरनेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। घटना में उपयोग किए जाने वाले आटो आटो क्रमांक सीजी 10 एडी 2782 को भी  जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। ़
 
           कार्यवाही में थाना तारबाहर उप निरीक्षक मिलन सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद तिग्गा, आरक्षकसज्जू अली, मोह, सैय्यद अली, अजय सिंह और सीसीयू टीम के सदस्य उपर निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक. देव पुहुप आरक्षक सत्य कुमार पाटले की अहम भूमिका रही।
close