Omicron नई गाइडलान-‘रिस्क वाले देशों’ से इन 6 एयरपोर्ट पर लैंड करने वालों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलान

Shri Mi
2 Min Read

New Guidelines For International Travelers: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि 20 दिसंबर से ‘रिस्क वाले देशों’ से भारत के छह बड़े एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पहले से अपनी आरटी पीसीआर जांच को बुक कराना अनिवार्य होगा. यानी जो लोग भी कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के संभावित खतरे वाले देशों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे उन्हें पहले से ही अपनी जांच के लिए बुकिंग करानी होगी.केंद्र सरकार ने कहा है कि इसके लिए एयर सुविधा पोर्टल पर व्यवस्था की जाएगी, ताकि रिस्क वाले देशों से इन एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्री अपनी जांच के लिए प्रीबुकिंग करा सकें. आदेश में कहा गया है कि वो लोग जो पिछले 14 दिनों के दौरान रिस्क वाले देश में थे, उन्हें भी इन एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले अपनी कोरोना जांच की बुकिंग करानी होगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आदेश में कहा गया है कि यात्रियों को प्रीबुकिंग करने और पेमेंट करने में कोई दिक्कत न हो इसका खयाल रखते हुए इस आदेश को पहले फेज़ में 6 बड़े मेट्रो शहरों को एयरपोर्ट पर लागू किया जा रहा है. इसके अलावा कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रीबुकिंग के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. इसलिए नया सिस्टम 20 दिसंबर से शुरू होगा.

आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर किसी यात्री को प्रीबुकिंग करने में कोई दिक्कत आती है तो उसे फ्लाइट में बोर्डिंग करने से न रोका जाए. बल्कि ये एयरलाइन की ज़िम्मेदारी है कि वो उनकी मदद करे और उनकी प्रीबुकिंग कराए.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close