New Parliament: PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया नई संसद का वीडियो, लोगों से की खास अपील

Shri Mi
3 Min Read

New Parliament/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ट्वीट कर कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार (28 मई) को संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार (18 मई) को पीएम मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रपति से उद्घाटन की मांग करते हुए विपक्ष ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। इस ही बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से अपील की है कि हेशटेग #MyParliamentMyPride के साथ नए संसद भवन के वीडियो को साझा करें।New Parliament

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा, यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है”। पीएम ने आगे लिखा- “मेरा एक विशेष अनुरोध है, इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा। #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें”।

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस ने नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाए जाने को संविधान का अपमान बताया है। 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन से दूरी भी बना ली है। कांग्रेस पार्टी सहित देश के 19 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन का बायकॉट करने का ऐलान किया है।New Parliament

19 दलों द्वारा जारी किए गए ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से चूस लिया गया है तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। इस मामले से जुड़ी एक जनहित याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में डाली गयी थी जिसे शुक्रवार (26 मई) को सुप्रीम कोर्ट से रिजेक्ट कर दिया।New Parliament

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close