न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं,पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शन

Shri Mi
4 Min Read

सूरजपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नए नए अंदाज में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं ताकि राज्य और केंद्र की सरकारों का ध्यान OPS को फिर से लागू किया जा सके इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय में बाइक रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार सूरजपुर को ज्ञापन सौपा गया। जानकारी देते हुए प्रांतीय सह संचालक रंजय सिंह ने बताया कि कर्मचारियों का हित चाहने वाले सरकारों को यह समझना होगा की न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है नई पेंशन स्कीम हमारे बुढ़ापे का सहारा छीनने वाली है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केन्द्र सरकार ने एक जनवरी 2004 से सरकारी नौकरी में आए कर्मचारियों के लिये नई पेंशन योजना (NPS) शुरू हुई। यह योजना 1972 के केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम के स्थान पर लागू हुई है। लेकिन NPS कर्मचारी के अंतिम मूल वेतन (Last basic salary) के मुताबिक न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) की गारंटी नहीं देती है। इसके अलावा इनमें कई विसंगतियों की भरमार है। इस लिए हम पुरानी पेंशन वापस चाहते है।

जानकारी साझा करते हुए कर्मचारी नेता नंद किशोर साहू ने बताया कि मुकेश मुदलियार जिला संचालक भूपेश सिंह के नेतृत्व में राज्योत्सव के दिन रंगमंच कलाकेंद्र में एकत्रित होकर बाइक रैली के रूप में शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार सूरजपुर को अपनी मांग का ज्ञापन सौपा गया,कर्मचारी नेताओ ने एक स्वर में बताया कि एक नवंबर दो हजार चार को राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर एनपीएस को लागू किया गया था इसी के विरोध में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज रैली का आयोजन किया गया है ।

नंद किशोर साहू बताते है कि संघ के प्रतिनिधियों ने एनपीएस को कर्मचारी विरोधी बतलाते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओपीएस) को पुनः लागू करने की मांग की साथ ही जल्द निर्णय नही होने पर राष्ट्रीय स्तर पर बृहद रूप रेखा बनाकर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई, जिसकी शुरुआत आज हो गई है ।

आज के कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह,प्रांतीय संगठन सचिव मुकेश मुदलियार,जिलाध्यक्ष भुपेश सिंह,जिला महामंत्री गौरीशंकर पांडेय,जिला पदाधिकारी सुरविन्द गुर्जर,रामचंद्र सोनी,अनुज राजवाड़े,बिजेंद्र साहू,टेकराम राजवाड़े,इन्द्रबली कुशवाहा,दीपक झा,मिथलेश पाठक,ओंकार तिवारी,मोहर साय,मनीजर धुर्वे,ब्लाक अध्यक्ष गण पीताम्बर सिंह मराबी,नागेन्द्र सिंह, चन्द्रदेव चक्रधारी,बिनोद केराम,जितेंद्र सिंह,रामबरन सिंह,रहमान खान,बिजेंद्र साहू,नरेश गुप्ता,प्रेमदास गुप्ता,डुलेशवर सिंह,जनार्दन सिंह, बाल्मीकि सिंह, दशरथ राम, नंदकुमार ,मुंजकुमार पात्रे, जवाला प्रसाद, सुदीप शर्मा, शिव कश्यप, रमेश जायसवाल, रामकृपाल साहू,यदुवंश शाहू, अनिल चक्रधरी, खेलसाय सिंह, बिजेन्द्र सिंह,अमर साय मनोज कुमार झा, ईस्वर सिंह,कमलेश मराबी ,शशि भूषण साहू, राजेश्वर सिंह, गोवर्धन सिंह , इंद्रपाल मराबी, इन्द्रप्रताप सिंह, शिवलाल सिंह, ब्रिजलाल लाल सिंह चन्द्रविजय सिंह ,धर्मेंद्र बरेट, संजय कस्यप ,बालसाय चक्रधारी,जनार्दन डांडिया,देवचंद सिंह, दिनेश सिंह, हेमसाय सिंह, सुशील केरकेटा, जगदीश कुर्रे, रमेश तिवारी, बीरेन्द्र पंकज, बीरेन्द्र सिंह, देवालु राम शिवशंकर सोनी, अनिल कुमार सिंह, चंदन सिंह, बासदेव राम, दुबराज राम, मुकेश कुमार राजवाड़े,गणेश गुप्ता, राजकुमार से पैंकरा, रामजीत सिंह, अमरेश्वर सूर्यवंशी, रविन्द्र भगत,संजय यादव, लवकुश ठाकुर, इंद्रबली कुशवाहा,जानकी यादव, अजय कुशवाहा,फूलसाय,रामचंद्र पैंकरा,ओंकार नाथ तिवारी, रोपण एक्का, मोहर साय राम,रामेश्वर राजवाड़े,बहादुर राम,अजय यादव,बनवारी प्रसाद जायसवाल, राजेश मिश्रा, विजय शंकर पैकरा, बीरेंद्र पैकरा, नौशाद आलम, अनिल पटेल, विजय यादव,दीपन राम राजवाड़े,शिव सिंह,लाल साय सिंह,राम राज यादव,ननका सिंह,अरविंद सिंह,रोशन गुर्जर,गुलाब सिंह,कुंदन सिंह,संतोष मरकाम,अशोक गुर्जर,शरद गुर्जर,मनोज झा,विजय राम पैकरा कतवारी राम,हरिकेश्वर पैकरा सहित भारी संख्या में शिक्षक शामिल रहें ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close