आधार कार्ड का दुरूपयोग रोकने नई व्यवस्था,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय हो सकता है उपयोग

Chief Editor
2 Min Read

नई दिल्ली। आधार कार्ड की जानकारियों के दुरूपयोग को रोकने के लिए मास्क आधार कार्ड की नई व्यवस्था दी गई है। जिसके मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय इसका उपयोग किया जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आजकल आधार कार्ड का हर जगह इस्तेमाल होने लगा । यह हमारे पहचान की एक प्रमुख इकाई बन गई है । इसीलिए इसका दुरुपयोग या फ़्रॉड़ भी बढ़ने लग गया है । कई जगह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आपको e-kyc भरने को कहा जाता है । जिसमें आपका आधार कार्ड मांगा जाता है । इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने मास्क आधार कार्ड की सुविधा लागू की है । जिसकी मदद से आप अपनी पहचान भी पूरी कर सकते हैं और अपनी जानकारी का दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं । मास्क आधार कार्ड में आपके 12 अंकों वाले आधार कार्ड नंबर में से पहले 8 अंक “XXXX-XXXX” दिखाए जाते हैं और सिर्फ आखरी के 4 अंक पूर्ण तरह से दिखते हैं । जिस जगह आप से पूरा आधार कार्ड नंबर नहीं मांगा जाता वहां पर आप इस मास्क आधार कार्ड का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
मास्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

  1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें: https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  2. अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर डालें
  3. Capta डालें
  4. Send OTP पर क्लिक करें
  5. “Do you want a masked Aadhaar?” पर क्लिक करें
  6. अपने मोबाइल पर आए OTP को डालें और ‘Verify & Download’ पर क्लिक कर दें
Share This Article
close