गुघाविवि के नए कुलपति डॉ.चक्रवाल शनिवार को करेंगे पदभार ग्रहण , CGWALL से बोले – नई शिक्षा नीति को क्रमशः लागू कराना ही पहली प्राथमिकता

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल शनिवार 24 जुलाई को बिलासपुर पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। cgwall.com से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रमशः लागू करना और समाज के पिछड़े हुए लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में प्रयास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल ने कहा कि नई जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए उनकी अपेक्षा यही होगी कि उन्हें सभी लोगों का सहयोग मिले। उनका कहना है कि समाज तभी आगे बढ़ता है ,जब सभी मिलजुल कर एक साथ काम करें। उन्होंने समाज के सभी तबके के लोगों से रचनात्मक और सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जताई। यह पूछे जाने पर कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनकी प्राथमिकता क्या होगी, इस पर डॉ.आलोक चक्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रमशः लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही समाज के दबे और पिछड़े हुए लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा क्षेत्र का बेहतर योगदान क्या हो सकता है ,इस और भी उनका ध्यान रहेगा। डॉ.चकरवाल ने कहा कि समग्र शिक्षा की दिशा में उनका प्रयास निरंतर रहेगा। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त होने के बाद शनिवार 24 जुलाई को वे बिलासपुर पहुंच रहे हैं। इस दिन ही वे अपना पदभार ग्रहण करेंगे।।


close