छत्तीसगढ़: कांग्रेस में खटपट के साथ शुरू हुआ नया साल…. 2022 के पहले ही दिन निष्कासन की ख़बर

Chief Editor
3 Min Read

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरा माहौल ठिठुर रहा है। लेकिन इस माहौल में भी सियासत की वजह से सरगर्मी आ गई। नए साल के पहले दिन नगर पालिकाओं में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव कराए गए। सरगुजा इलाके के दो नगर पालिकाओं में कांग्रेस को अलग-अलग तरह के झटके मिले। बैकुंठपुर में जहां बहुमत के बावजूद क्रास वोटिंग के चलते कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं बना सकी । वहीं शिवपुर चरचा नगर पालिका में बहुमत के बावजूद उपाध्यक्ष पद कांग्रेस के हाथ से निकल गया। इसके तुरंत बाद चार लोगों को पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबर है। जिसमें दो पार्षद भी हैं।
शनिवार को कोरिया जिले में बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका में अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के चुनाव कराए गए। दोनों ही जगह कांग्रेस का बहुमत है और हाल के चुनाव में कांग्रेस के पार्षद बहुमत के साथ चुनाव जीत कर आए हैं। लेकिन बैकुंठपुर नगर पालिका में अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से क्रास वोटिंग होने की वजह से बीजेपी को जीत हासिल हुई। यह समीकरण शिवपुर चरचा नगर पालिका क़े उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान दोहराया गया। शिवपुर चरचा में कांग्रेस पार्षद क़ी क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी के राजेश सिंह उपाध्यक्ष चुन लिए गए। हालांकि शिवपुर चरचा नगर पालिका में कांग्रेस की लाल मुनि यादव अध्यक्ष निर्वाचित हुई। लेकिन उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली।
मौसम की सर्द हवाओं के बीच कांग्रेस के अंदर इस सरगर्मी का असर चुनाव के बाद भी नजर आया। जब शिवपुर चरचा नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने के आरोप में चार लोगों को चुनाव के तुरंत बाद ही निष्कासित कर दिया गया। कोरिया के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नजीर अहमद की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरोध में मतदान करने के कारण अहमदुल्लाह फिरोज .नुसरत जहां पार्षद एवं आफताब अहमद .रियाज अहमद को पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नए साल के पहले दिन इस तरह उत्तरी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जहां एक तरफ पराजय और पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर निष्कासन के साथ नए साल का आगाज किया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने हारी हुई बाजी जीत कर जश्न के साथ नए साल का श्रीगणेश किया है। सियासी हलकों में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

close