Train Accident: मालगाड़ी के 25 कोच हुए डिरेल, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 यात्री ट्रेनें हुईं लेट

Shri Mi
1 Min Read

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हसवा थाना क्षेत्र में प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी सुबह 10:27 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें 25 डिब्बे पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए। मौके पर थरियांव और असोथर के थानाध्यक्ष मौके पर पंहुचे।मिली जानकारी के अनुसार, रमवां स्टेशन पर 936/4ए पर मालगाडी के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए। मौके पर एक भी कोच के पहिए सही सलामत नहीं रहे। सभी कोचों के पहिया अलग होकर इधर-उधर पडे़ रहे। लोगों ने बताया कि छठवीं बोगी के पहिए हिल रहे थे।अभी रेलवेकर्मी उसी को वजह मान रहे है, क्योंकि मौके पर रेलवे पटरी पूरी तरह ठीक पाई गई। मौके पर रेलवे से जीआरपी के एएसआई शिवराम ने बताया कि अभी अधिकारी रास्ते में है। फिलहाल रेलवे की तरफ अभी कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि मौके पर लगे बिजली के तार व खंभे भी टूट कर गिर गए हैं। इस हादसे ने 2009 में मलवां में हुए कालका रेल हादसे की याद दिला दी। राहत की बात ये रही कि यह सवारी गाड़ी नहीं रही। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 12 यात्री ट्रेन फंस गईं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close